गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni Shane Watson Tahir, IPL 2019
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अप्रैल 2019 (18:33 IST)

धोनी ने लगाई वॉटसन और ताहिर के बेटों के साथ रेस

Mahendra Singh Dhoni
चेन्नई। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी मैच में हालात कुछ भी हों लेकिन अपनी भावनाएं मैदान पर व्यक्त नहीं करते लेकिन मुकाबले के इतर वे इससे काफी अलग होते हैं और ऐसा ही नजारा कुछ चेन्नई सुपरकिंग्स की किंग्स इलेवन पंजाब पर शानदार जीत के बाद दिखाई दिया।
 
इमरान ताहिर और शेन वॉटसन दोनों के बेटे चेपक स्टेडियम में खेलते हुए दौड़ लगाने के लिए तैयार थे कि तभी धोनी भी उनके साथ इस दौड़ में शामिल हो गए।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने यह वीडियो टीम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें यह 37 साल का खिलाड़ी पीछे से इनके साथ दौड़ में शामिल होता है और भागते हुए बाद में ताहिर के बेटे को गोद में उठाकर फिनिशिंग लाइन पर वापस ले आता है। 
 
टीम ने लिखा कि जूनियर परासक्ति एक्सप्रेस (ताहिर के बेटे के लिए) और जूनियर वाटो (वाटसन का बेटा) दोनों दौड़ के लिए तैयार हो रहे और अचानक से धोनी उनके साथ शामिल होते हैं, इस क्षण का कोई मोल नहीं।
 
यह जगजाहिर है कि भारत का दो बार का विश्व कप विजेता कप्तान को बच्चों का साथ खूब भाता है और वे अपनी बेटी जीवा के साथ भी वीडियो शेयर करते रहते हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें
RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए दिया 150 रनों का लक्ष्य