रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Ish Sodhi praised Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अप्रैल 2019 (13:22 IST)

ईश सोढ़ी ने की धोनी की तारीफ, माही की इस काबिलियत के हैं कायल

ईश सोढ़ी ने की धोनी की तारीफ, माही की इस काबिलियत के हैं कायल - Ish Sodhi praised Mahendra Singh Dhoni
चंडीगढ़। राजस्थान रॉयल्स के कीवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का मानना है कि टी20 मैच की रफ्तार कम करके मैच हालात पर काबू रखने की महेंद्र सिंह धोनी की काबिलियत से सभी को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट की अपनी गति है और धोनी की क्रिकेट की समझ इतनी उम्दा है कि वे इसे कम करने का माद्दा रखते हैं।

सोढ़ी ने कहा, हर किसी को अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट रहना चाहिए। खेल की गति कम करने की कला और मैं धोनी को देखकर सीख रहा हूं और इसके लिए मैं उनका कायल हूं। उन्हें पता है कि कब क्या करना है और वे अपने लक्ष्य में कामयाब रहते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह से सारे मैच भले ही नहीं जीत सकें लेकिन इससे कड़ी चुनौती देने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, इस तरह हर मैच भले ही नहीं जीते जा सकते लेकिन मुकाबले करीबी होंगे और लगातार अच्छे प्रदर्शन में मदद मिलेगी। तीनों प्रारूपों में 123 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के बावजूद सोढ़ी खुद को अनुभवहीन मानते हैं।

उन्होंने कहा, मैं 26 साल का हूं और काफी क्रिकेट खेला है लेकिन अभी भी अनुभव की कमी है। मैं अपने खेल में लगातार सुधार कर रहा हूं। मैं लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स और न्यूजीलैंड के लिए अच्छा खेलना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य कल या परसों नहीं, बल्कि दीर्घकालीन है।
ये भी पढ़ें
अंबाती रायडू के साथ हुआ अन्याय, कौन खेलेगा 4 नंबर पर?