रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Yujvendra Chahal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अप्रैल 2019 (12:18 IST)

चहल ने कहा, विश्व कप को लेकर उत्साहित लेकिन फिलहाल आईपीएल पर है ध्‍यान

चहल ने कहा, विश्व कप को लेकर उत्साहित लेकिन फिलहाल आईपीएल पर है ध्‍यान - Yujvendra Chahal
मुंबई। अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है। चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी।

हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा, विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिए खेल रहा हूं। मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है। उन्होंने कहा, यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं। हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं उत्साहित हूं।

मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिए उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है। उन्होंने कहा, आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते। यह टीम का खेल है। यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं।
ये भी पढ़ें
हर कोई झटकों से सीखता है, मुझे लय कायम रखनी होगी : हार्दिक पांड्या