शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019 : Chennai Super Kings vs Kings eleven punjab
Written By
Last Updated : रविवार, 5 मई 2019 (21:26 IST)

IPL में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच के हाईलाइट्‍स

IPL में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच के हाईलाइट्‍स - IPL 2019 : Chennai Super Kings vs Kings eleven punjab
मोहाली। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की तूफानी पारी (36 गेंदों में 71 रन) की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे, जिसमें फाफ डू प्लेसिस के 96 और सुरेश रैना के 53 रन शामिल थे। पंजाब ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर ही मैच जीतकर अंक तालिका में छठा स्थान हासिल किया। मैच के हाईलाइट्‍स...  

किंग्स इलेवन पंजाब 6 विकेट से विजयी
पंजाब ने 18 ओवर में 4 विकेट पर बनाए 173 रन
सैम कुरेन ने चौका लगातार टीम को जीत दिलाई
सैम कुरेन 6 और मंदीप 11 रन पर नाबाद रहे

पंजाब को 17 गेंद में जीत के लिए 4 रन की जरूरत
मंदीप 10 और सैम कुरेन 1 रन पर नाबाद 
 
पंजाब का चौथा विकेट आउट...
रवींद्र जडेजा की गेंद पर पूरन का कैच धोनी ने लपका
पूरन ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए
16.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 164/4 
पंजाब को जीत के लिए 22 गेंदों में 7 रन चाहिए 
 
पंजाब को 24 गेंदों पर 8 रन की जरूरत
16 ओवर में पंजाब का स्कोर 163/3 
पूरन 36 और मंदीप 7 रन पर नाबाद 
 
पंजाब को 30 गेंदों पर 20 रन की जरूरत
14 ओवर में पंजाब का स्कोर 138/3 
पूरन 18 और मंदीप 4 रन पर नाबाद 
 
पंजाब का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा
हरभजन सिंह ने मैच में तीसरा शिकार किया
मयंक अग्रवाल (7) को रवींद्र जडेजा ने लपका 
12.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 118/3 
 
पंजाब ने दूसरा विकेट खोया, गेल पैवेलियन लौटे
हरभजन ने एक ओवर में 2 कीमती विकेट लिए 
भज्जी ने पहले केएल राहुल और फिर गेल को आउट किया
28 रन बनाने वाले गेल का कैच अतिरिक्त खिलाड़ी शौर्य ने लपका
10.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 108/2 
 
पंजाब का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल आउट
केएल राहुल को 71 रन पर हरभजन ने अपना शिकार बनाया
भज्जी की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में राहुल आउट
10.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 108 रन
केएल राहुल ने 36 गेंदों पर 71 रन बनाए (7 चौके, 5 छक्के) 
 
7 ओवर में पंजाब का स्कोर 85/0 
गेल 22 और राहुल 56 रन पर नाबाद 
5 ओवर में पंजाब का स्कोर 60/0 
केएल राहुल 54 और गेल 5 रन पर नाबाद 
 
केएल राहुल ने 19 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
4 ओवर में पंजाब का स्कोर 57/0
राहुल 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद
क्रिस गेल 4 रन के स्कोर पर क्रीज में 
राहुल ने अपनी पारी में 5 चौके, 5 छक्के लगाए
 
केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी
मोहाली के दर्शक झूम उठे
3 ओवर में पंजाब का स्कोर 35/0
केएल राहुल 13 गेंदों पर 28 रन पर नाबाद
क्रिस गेल केवल 4 रन बनाकर क्रीज पर 
 
हरभजन सिंह की धुनाई
केएल राहुल ने लगातार 2 छक्के उड़ाए
2 ओवर में पंजाब का स्कोर 14/0 
केएल राहुल 19 और गेल 4 रन पर नाबाद 
 
पंजाब को जीत के लिए मिला 171 रनों का लक्ष्य
चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए

मोहम्मद शमी ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए 
शमी को दोनों विकेट 20वें ओवर में मिले
अंतिम ओवर में शमी ने केवल 5 रन खर्च किए
 
चेन्नई का पांचवां विकेट आउट
शमी ने केदार जाधव (0) को बोल्ड किया
19.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 167/5 
 
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा...
अंबाती रायुडू केवल 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
शमी की गेंद पर रायुडू का कैच मंदीप ने लपका 
19.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 166/4 

चेन्नई का तीसरा विकेट आउट
फाफ डू प्लेसिस शतक से चूके
96 रनों पर प्लेसिस को कुरेन ने बोल्ड किया
गेंद उनके जूतों से लगती हुई स्टंप में जा घुसी
प्लेसिस ने 55 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के लगाए 
18.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 163/4 
 
18 ओवर में चेन्नई का स्कोर 154/2 
प्लेसिस 90 और धोनी 2 रन पर नाबाद 
 
चेन्नई का दूसरा विकेट‍ गिरा, रैना आउट
सुरेश रैना 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट
सैम कुरेन ने रैना को शमी के हाथों कैच करवाया
16.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 150/2 
 
15 ओवर में चेन्नई का स्कोर 124/1 
सुरेश रैना 51 और फाफ डू प्लेसिस 64 पर नाबाद 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा
सैम कुर्रन ने वॉटसन को आउट कर दिलाई किंग्स इलेवन को पहली सफलता
चेन्नई का स्कोर 4.1 ओवर में 30/1

- 4 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 29 रन। 
-  फॉफ डुप्लेसी और शेन वॉटसन से चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत की।
 
- चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। 
- किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में एक बदलाव। 
ये भी पढ़ें
Live IPL Score, MI vs KKR : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच का ताजा हाल (लाइव)