शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Delhi Daredevils Mumbai Indians IPL 2019
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2019 (22:17 IST)

IPL 2019 : नए नाम के साथ मैदान में दिल्ली, मुंबई से होगा मुकाबला

IPL 2019 : नए नाम के साथ मैदान में दिल्ली, मुंबई से होगा मुकाबला - Delhi Daredevils Mumbai Indians IPL 2019
मुंबई। दिल्ली की टीम ने अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद में अपना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स कर लिया है और नए नाम के साथ वह आईपीएल 12 में नई शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी।
 
दिल्ली का रविवार को मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होगा। इस मुकाबले में सभी की निगाहें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और दिल्ली के ओपनर शिखर धवन पर लगी रहेंगी, जो भारतीय टीम में सीमित ओवरों के मैचों में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं।
 
शिखर इस सत्र में हैदराबाद टीम छोड़कर अपने घर दिल्ली लौटे हैं और वे जानते हैं कि रोहित को रन बनाने से कैसे रोकना है? दिल्ली के कोच ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं और टीम ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को अपना सलाहकार बनाया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि गांगुली और पोंटिंग की जुगलबंदी दिल्ली की किस्मत को कितना बदल पाती है?
 
यह भी दिलचस्प है कि दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर मुंबई के खिलाड़ी हैं और वे मुंबई टीम की कमजोरियों से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। 24 वर्षीय अय्यर पर अपनी टीम के शीर्ष क्रम की जिम्मेदारी रहेगी। दिल्ली की बल्लेबाजी का सबसे अधिक दारोमदार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर रहेगा जिनसे गांगुली और पोंटिंग को काफी उम्मीदें हैं। विश्व कप टीम में अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए पंत को आईपीएल में शुरुआत से ही बेहतर प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था।
 
दिल्ली के पास युवा पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी के रूप में युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। पृथ्वी ने अपनी प्रतिभा से सबको अपना कायल बनाया है और यह आईपीएल उनके पास एक और मौका है कि वे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करें।
 
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के आने से दिल्ली के आक्रमण को मजबूती मिलेगी। दिल्ली के पास पहले से ही खतरनाक कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी को दहला सकते हैं। दिल्ली के पास अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा मौजूद हैं, जो आईपीएल में काफी सफल गेंदबाज माने जाते हैं।
 
मुंबई को हालांकि श्रीलंका के यॉर्करमैन लसित मलिंगा के पहले 6 मैचों से बाहर होने से गहरा झटका लगा है। मलिंगा ने श्रीलंका की विश्व कप टीम में जगह बनाने के उद्देश्य से खुद को आईपीएल में अपनी टीम के पहले 6 मैचों से खुद को बाहर कर लिया है। मलिंगा की गैरमौजूदगी में मुंबई को खतरनाक भारतीय यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह का सहारा रहेगा।
 
मुंबई को पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल तथा विंडीज के कीरोन पोलार्ड से काफी उम्मीदें रहेंगी। हालांकि रन बनाने का दारोमदार कप्तान रोहित पर रहेगा, जो कह चुके हैं कि वे इस बार सभी मैचों में ओपनिंग करेंगे। मुंबई टीम में युवराज सिंह भी मौजूद हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित इस मुकाबले में युवराज को मौका देते हैं या नहीं। (वार्ता)