मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Chennai SuperKings IPL 12 Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मई 2019 (00:23 IST)

दिल्ली को 99 पर आउट करके 80 रनों से जीती चेन्नई सुपर किंग्स, फिर बनी IPL में नंबर 1

दिल्ली को 99 पर आउट करके 80 रनों से जीती चेन्नई सुपर किंग्स, फिर बनी IPL में नंबर 1 - Chennai SuperKings IPL 12 Mahendra Singh Dhoni
चेन्नई। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की नाबाद 44 रन की तूफानी पारी और कमाल की दो स्टंपिंग तथा लेग स्पिनर इमरान ताहिर के चार और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के 3 विकेटों की बदौलत गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को आसानी से 80 रन से पीटकर आईपीएल-12 की तालिका में चोटी का स्थान फिर से हासिल कर लिया।
 
चेन्नई ने सुरेश रैना (59) के शानदार अर्द्धशतक और ओपनर फाफ डू प्लेसिस (39) की उपयोगी तथा कप्तान धोनी (नाबाद 44) की आक्रामक पारी से बेहद धीमी शुरुआत से उबरते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को मुकाबले में कहीं खड़े नहीं होने दिया। दिल्ली के पास धोनी की कप्तानी और स्पिनरों का कोई जवाब नहीं था। दिल्ली 16.2 ओवर में 99 रन ही बना सकी।
 
चैंपियन चेन्नई की 13 मैचों में यह नौंवीं जीत है और उसने 18 अंकों के साथ तालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली की 13 मैचों में यह पांचवीं हार है और वह तालिका में दूसरे स्थान पर आ गयी है। दिल्ली के 16 अंक हैं।
 
आईपीएल के महारथी बल्लेबाज रैना ने अपने रंग में लौटते हुए 37 गेंदों पर 59 रन में 8 चौके और एक छक्का लगाया। डू प्लेसिस ने 41 गेंदों पर 39 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। पिछले मैच में बुखार के कारण बाहर रहे धोनी ने इस मैच में लौटते हुए मात्र 22 गेंदों पर नाबाद 44 रन में चार चौके और तीन छक्के उड़ाए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 10 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 25 रन की शानदार पारी खेली।
रैना ने आईपीएल में अपना 37वां अर्द्धशतक बनाया। चेन्नई ने मुकाबले में काफी धीमी शुरुआत से उबरते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। ओपनर शेन वॉटसन खाता खोले बिना जब चौथे ओवर में आउट हुए तो चेन्नई का स्कोर मात्र 4 रन था।
 
रैना ने डू प्लेसिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े, लेकिन इस दौरान रन गति धीमी रही। डू प्लेसिस जब 14वें ओवर में आउट हुए तो टीम का स्कोर 87 रन था और उसके 150 तक पहुंचने की उम्मीद नजर नहीं आ रही थी लेकिन धोनी और जडेजा ने आखिरी 5 ओवरों में काफी तेज बल्लेबाजी की।
रैना 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम के 102 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन इसके बाद चेन्नई ने आखिरी 51 ओवर में 77 रन ठोक डाले। जडेजा 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर 145 के स्कोर पर आउट हुए। 
 
धोनी ने इसके बाद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस मौरिस पर छक्का मारा और अंतिम ओवर में ट्रेंट बोल्ट की आखिरी दो गेंदों पर छक्के उड़ाकर टीम को 179 तक पहुंचा दिया।
 
अंतिम ओवर में 21 रन पड़े। दिल्ली की तरफ से जगदीश सुचित ने 28 रन पर 2 विकेट लिए। मौरिस और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
 
दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को टक्कर देने का जज्बा नहीं दिखाया। केवल कप्तान श्रेयस अय्यर ने 31 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। 
 
ओपनर शिखर धवन ने 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 19 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज आया राम गया राम की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे।
ओपनर पृथ्वी शॉ ने चार, ऋषभ पंत ने पांच, कोलिन इंग्राम ने एक, अक्षर पटेल ने नौ, शेरफेन रदरफोर्ड ने दो और जगदीश सुचित ने छ: रन बनाए। क्रिस मॉरिस का खाता भी नहीं खुला।
 
ताहिर ने 12 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि जडेजा ने नौ रन पर तीन विकेट लिए। दीपक चाहर और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिला। शिखर और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद दिल्ली ने अपने 9 विकेट मात्र 47 रन जोड़कर गंवा दिए।
 
दिल्ली की टीम मात्र 99 रन पर सिमट गई। दिल्ली को अपना आखिरी लीग मैच अपने घर में 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। (सभी तस्वीरें बीसीसीआई के सौजन्य से) 
ये भी पढ़ें
चिदम्बरम स्टेडियम में धोनी की इस अदा ने सबका दिल जीत लिया