रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. विशेष
  4. Mahendra Singh Dhoni IPL 12
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मई 2019 (00:37 IST)

चिदम्बरम स्टेडियम में धोनी की इस अदा ने सबका दिल जीत लिया

चिदम्बरम स्टेडियम में धोनी की इस अदा ने सबका दिल जीत लिया - Mahendra Singh Dhoni IPL 12
चेन्नई। एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल मैच की स‍माप्ति के बाद महेंद्रसिंह धोनी की अगुवाई में मैदान पर जो कुछ हुआ, उसने न केवल पूरे स्टेडियम बल्कि टीवी पर लाइव हुए नजारे ने पूरी क्रिकेट बिरादरी का दिल जीत लिया।
 
इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 12 की सबसे बड़ी जीत 80 रन से दर्ज करते हुए अंकतालिका में टॉप की पोजिशन हासिल की। चेन्नई को यह सम्मान धोनी की बदौलत मिला, लेकिन मैच के बाद उन्होंने ने जो मिसाल कायम की, वह पहली बार किसी आईपीएल मैच में देखने को मिली।
 
पुरस्कार वितरण समारोह के बाद धोनी अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ पूरे मैदान में घूमे। इस दौरान उनके हाथ में टेनिस का बैट था और साथ चल रहे स्टाफ के पास टेनिस बॉल के बॉक्स। धोनी टेनिस की गेंद दर्शकों के बीच उछालते रहे। टीम मेंबर्स भी कभी टेनिस बॉल, कभी चेन्नई की पीली टी-शर्ट और कैप दर्शकों को उपहार में देते रहे।
चेन्नई सुपरकिंग्स के होम ग्राउंड पर चेन्नई ने 7 मैच खेले जिसमें से 6 मैच जीते। टीम मानती है कि इस जीत में दर्शकों के अपार समर्थन का भी हाथ रहा, लिहाजा वे भी 'सोविनियर' के हकदार हैं। यही कारण है कि धोनी खुद और टीम के सदस्य पूरे स्टेडियम में घूमकर दर्शकों की तरफ गिफ्ट उछालते रहे।
 
बात यहीं तक सीमित नहीं रही...धोनी का नया अवतार तो अब सामने आने वाला था। धोनी 25-30 की संख्या में खड़े ग्राउंड स्टाफ के पास पहुंचे जो मैदान को तैयार करने के लिए दिन में कड़ी धूप की परवाह किए बगैर जुटा रहता है। धोनी ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और एक-एक ग्राउंड स्टाफ को अपने हाथों से चेक दिया। धोनी हर छोटे-बड़े कर्मचारी के साथ हाथ मिलाया और फिर चेक देने के बाद उनके कंधे पर हाथ फेरा।
 
धोनी की इस सदाशयता और सादगी ने सभी को अभिभूत कर दिया। खुद धोनी भी नहीं जानते थे कि उनका इस कार्य लाइव टेलीकास्ट हो रहा है और पूरी दुनिया इस नजारे को देख रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) लीज़ पर ले रखा है। चूंकि चेन्नई के लिए यह मैदान भाग्यशाली रहा है, लिहाजा टीम ने भी स्टेडियम के स्टाफ को पूरा सम्मान दिया। (वेबदुनिया न्यूज)
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी हैं आखिरी ओवर के बादशाह, ठोक चुके हैं 46 छक्के