चेन्नई। महेंद्र सिंह धोनी के ऑलराउंड प्रदर्शन (44 रन और 2 स्टम्पिंग) के अलावा इमरान ताहिर की उम्दा गेंदबाजी (12 रन देकर 4 विकेट) की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल में 80 रनों से सबसे बड़ी जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दर्ज की। रवींद्र जडेजा ने भी दिल्ली की कब्र खोदी और 9 रन देकर 3 विकेट झटके। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली 16.2 ओवर में 99 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच के हाईलाइट्स...
दिल्ली का दसवां विकेट गिरा, अमित मिश्रा आउट
इमरान ताहिर ने अमित मिश्रा (8) को धोनी ने स्टंप आउट किया
16.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 99/10
दिल्ली का नौवां विकेट गिरा, जगदीश सुचित आउट
ड्वेन ब्रावो ने जगदीश सुचित (6) को शेन वाट्सन ने रन आउट किया
15.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 92/9
14 ओवर में दिल्ली का स्कोर 89/8
अमित मिश्रा 1 और जगदीश सुचित 4 रन बनाकर नाबाद
दिल्ली का आठवां विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट
रवींद्र जडेजा ने श्रेयस अय्यर (44) को धोनी के हाथों स्टंप आउट किया
12 ओवर में दिल्ली का स्कोर 85/8
दिल्ली का सातवां विकेट गिरा, क्रिस मॉरिस आउट
रवींद्र जडेजा ने क्रिस मॉरिस (0) को धोनी के हाथों स्टंप आउट किया
11.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 84/7
दिल्ली का छठा विकेट गिरा, शेरफेन रदरफोर्ड आउट
इमरान ताहिर ने शेरफेन रदरफोर्ड (2) को दीपक चाहर के हाथों कैच आउट किया
11 ओवर में दिल्ली का स्कोर 83/6
दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट
इमरान ताहिर ने अक्षर पटेल (9) को शेन वाट्सन के हाथों कैच आउट किया
10.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 81/5
9 ओवर में दिल्ली का स्कोर 75/4
अक्षर पटेल 7 और श्रेयस अय्यर 39 रन बनाकर नाबाद
दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, कॉलिन इंग्राम आउट
रवींद्र जडेजा ने कॉलिन इंग्राम (0) को LBW आउट किया
7.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 66/4
दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट
इमरान ताहिर ने ऋषभ पंत (5) को ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट किया
6.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 63/3
दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
हरभजन सिंह ने शिखर धवन (19) को बोल्ड किया
5.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 52/2
3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 21/1
शिखर धवन 16 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर नाबाद
दिल्ली का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
दीपक चाहर ने पृथ्वी शॉ (4) को सुरेश रैना के हाथों कैच आउट किया
0.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 4/1
चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया
20 ओवर में चेन्नई का स्कोर 179/4
महेंद्र सिंह धोनी 44 और अंबाती रायुडू 5 रन बनाकर नाबाद
धोनी ने 22 गेंदों का सामना किया, 4 चौके, 3 छक्के लगाए
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा आउट
क्रिस मॉरिस ने रविंद्र जडेजा (25) को कॉट एंड बोल्ड आउट किया
18.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 145/4
18 ओवर में चेन्नई का स्कोर 140/3
धोनी 13 और जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद
17 ओवर में चेन्नई का स्कोर 126/3
धोनी 7 और जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद
15 ओवर में चेन्नई का स्कोर 102/3
धोनी 0 और रवींद्र जडेजा 0 पर नाबाद
चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना आउट
जगदीश सुचित ने सुरेश रैना (59) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट किया
14.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 102/3
चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, फाफ डू प्लेसिस आउट
अक्षर पटेल ने फाफ डू प्लेसिस (39) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट किया
13.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 87/2
12 ओवर में चेन्नई का स्कोर 69/1
फाफ डू प्लेसिस 25 और सुरेश रैना 42 रन बनाकर नाबाद
9 ओवर में चेन्नई का स्कोर 50/1
फाफ डू प्लेसिस 19 और सुरेश रैना 30 रन बनाकर नाबाद
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 27/1
फाफ डू प्लेसिस 12 और सुरेश रैना 14 रन बनाकर नाबाद
चेन्नई का पहला विकेट गिरा, शेन वाट्सन आउट
जगदीश सुचित ने शेन वाट्सन (0) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट किया
3.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4/1
3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 3/0
फाफ डू प्लेसिस 3 और शेन वाट्सन 0 रन बनाकर नाबाद
सबसे पहले खुश खबर, मैच में बारिश के आसार नहीं
चेन्नई के कप्तान धोनी मैच में खेल रहे हैं
चेन्नई के लिए होम ग्राउंड भाग्यशाली रहा है
चेन्नई को यहां खेले 6 मैच में से 5 में जीत मिली
दिल्ली को 7 सालों के बाद प्लेऑफ में जगह मिली है
दिल्ली ने 12 मैच खेले और 8 जीते, अंक 16
चेन्नई ने भी 12 मैच खेले, 8 जीते, अंक 16
दोनों टीमें आईपीएल 12 में आज दूसरी बार भिड़ेंगी
इससे पहले मैच में चेन्नई ने दिल्ली को हराया था
चेन्नई की टीम ने आज के मैच में 3 बदलाव किए
धोनी, फाफ डू प्लेसिस और रवींद्र जडेजा की वापसी
ध्रुव शोरे, सैंटर और मुरली विजय टीम से बाहर
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 2 बदलाव किए
ईशांत शर्मा और रबाडा प्लेइंग इलेवन से बाहर
जगदीश सुचित और ट्रेंट बोल्ट को मौका
दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच खेले गए
चेन्नई ने 13 और दिल्ली ने 6 मैच जीते
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम : शेन वाट्सन, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, कॉलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, जगदीश सुचित, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा और ट्रेंट बोल्ट।