शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Sunrisers Hyderabad Kings XI Punjab, IPL 11
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (00:25 IST)

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हराया

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हराया - Sunrisers Hyderabad Kings XI Punjab, IPL 11
हैदराबाद। अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान की अगुवाई में एक बार फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मैच में आज किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हरा दिया। पंजाब ने तेज गेंदबाज अंकित राजपूत के पांच विकेट की मदद से हैदराबाद को छ: विकेट पर 132 रन पर रोक दिया था।

जवाब में पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 119 रन पर आउट हो गई।  लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे राशिद ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि संदीप शर्मा, बासिल थम्पी और शाकिब अल हसन को दो दो विकेट मिले। पंजाब के लिए क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने अच्छी शुरुआत करके पहले विकेट के लिए आठवें ओवर में 55 रन जोड़े। राशिद ने आठवें ओवर में राहुल को और थम्पी ने नौवें ओवर में गेल को आउट करके पंजाब को दो करारे झटके दिए जिससे टीम उबर ही नहीं सकी।


गेल ने 22 गेंद में 23 और राहुल ने 26 गेंद में 32 रन बनाए। इनके अलावा सिर्फ मयंक अग्रवाल (12) और करुण नायर (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। इससे पहले पंजाब के लिए राजपूत ने 14 रन देकर पांच विकेट लिए और टॉस जीतकर गेंदबाजी के पंजाब के फैसले को सही साबित कर दिया।

कानपुर के इस युवा तेज गेंदबाज ने पहले स्पैल में तीन और आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मेजबान बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया। सनराइजर्स के लिए मनीष पांडे ने 51 गेंद में 54 रन बनाए जबकि शाकिब अल हसन ने 28 और युसूफ पठान ने नाबाद 21 रन जोड़े। पांचवें ओवर के आखिर में सनराइजर्स के तीन विकेट 27 रन पर गिर चुके थे।

शीर्षक्रम के बल्लेबाज राजपूत की गेंदों को मिल रही उछाल और स्विंग का सामना नहीं कर सके। कप्तान केन विलियमसन पारी की चौथी ही गेंद पर खाता खोले बिना अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद शिखर धवन (11) और रिधिमान साहा (6) को लगातार ओवरों में पवेलियन भेजकर सनराइजर्स को गंभीर संकट में डाल दिया। धवन ने स्लिप में करुण नायर को कैच थमाया।

अगले ओवर में साहा का कैच एंड्रयू टाये ने लपका। टाये ने अगली गेंद पर पांडे का कैच टपकाया वरना सनराइजर्स की स्थिति और खराब होती। सनराइजर्स को एक और राहत मिली जब शाकिब को बरिंदर सरन ने लपकवाया लेकिन वह गेंद नोबॉल निकली। पांडे और शाकिब ने चौथे विकेट के लिए 53 गेंद में 52 रन जोड़े। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीबुर रहमान ने शाकिब को 14वें ओवर में आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। पांडे ने इस बीच अपना अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन आखिरी ओवर में राजपूत ने उन्हें और मोहम्मद नबी को पवेलियन भेजा। (भाषा) (Photo courtesy : iplt20.com)
ये भी पढ़ें
इस गेंदबाज ने 14 रन देकर 5 विकेट लिए फिर टीम हार गई...