• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018, Kings XI Punjab, Delhi Daredevils
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (11:16 IST)

पंजाब और दिल्ली मैच की 10 दिलचस्प बातें...

पंजाब और दिल्ली मैच की 10 दिलचस्प बातें... - IPL 2018, Kings XI Punjab, Delhi Daredevils
नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच पर लो-स्कोरिंग के किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयर डेविल्स के आईपीएल मैच में खेल का रोमांच आखिरी गेंद तक कायम रहा। इस मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 रनों से जीता। इस मैच के दिलचस्प पल...
 
* टॉस हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए  
* दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी
* दिल्ली अंतिम 6 गेंदों पर जीत से 17 रन दूर था, सामने गेंदबाज थे मुजीब उल रहमान 
* मैच की अंतिम गेंद पर दिल्ली को जीत के लिए चाहिए थे 5 रन 
* मुजीब उल रहमान की गेंद पर श्रेयस अय्यर छक्का मारने के प्रयास में फिंच को कैच दे बैठे 
* दिल्ली के श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर में छक्के से अर्धशतक पूरा किया 
* श्रेयस अय्यर की 45 गेंदों पर 57 रन की पारी पर फिरा पानी 
* टाय ने इस मैच में 2 और आईपीएल में कुल 9 विकेट लेकर 'परपल कैप' हासिल की 
* फिरोजशाह कोटला पर गेंदबाजों में हुई रोचक जंग 
* दिल्ली के पृथ्वी शॉ (10 गेंद पर 22 रन) ने डेब्यू मैच में आकर्षक स्ट्रोक्स खेले 
* दिल्ली के राहुल तेवतिया ने 82 मीटर का छक्का लगाकर दर्शकों का दिल जीता 
* किंग्स इलेवन पंजाब जीत के साथ ही आईपीएल की अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा 
 
* अफगानिस्तान मुजीब उर रहमान को पंजाब के कप्तान अश्विन के साथ खेलने का मौका मिला
* मुजीब उर रहमान ने अश्विन के वीडियो देख देखकर ही ऑ‍फ स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखे 
* क्रिस गेल की गैर मौजूदगी में किंग्स इलेवन पंजाब बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा 
* दिल्ली के प्लंकेट ने आईपीएल पदार्पण में कमाल दिखाकर 17 रन देकर 3 कीमती विकेट लिए
* प्लंकेट ने लोकेश राहुल (23) मयंक अग्रवाल (21) करुण नायर (34) का शिकार किया 
* दिल्ली के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा पंजाब के बल्लेबाज उठाने में नाकाम रहे 

* सात साल के बाद अपने घर में दिल्ली की कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर 4 रन ही बना सके 
* फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली और पंजाब के बीच 10वीं भिडंत थी
* 10 टक्कर में दिल्ली 5 और किंग्स इलेवन पंजाब 5 मैच जीतकर बराबरी पर आ गए
* मैच के बाद पंजाब टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने मैदान पर आकर खिलाड़ियों को बधाई दी
(photo credit by - iplt20.com)