• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. afghanistan president ashraf ghani praises rashid khan on his success in qualifier 2 of ipl 2018
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मई 2018 (16:23 IST)

अफगान राष्ट्रपति ने मोदी से कहा- राशिद खान हमारा हीरो, भारत को नहीं देंगे

अफगान राष्ट्रपति ने मोदी से कहा- राशिद खान हमारा हीरो, भारत को नहीं देंगे - afghanistan president ashraf ghani praises rashid khan on his success in qualifier 2 of ipl 2018
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राशिद खान के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद ने आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता को 13 रनों से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। राशिद खान ने ईडन गार्डंस में अपना ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई उनका मुरीद हो गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने शानदार बल्लेबाजी की। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने 10 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली। बल्लेबाजी में जौहर दिखाने के बाद राशिद ने गेंदबाजी में भी 4 ओवर में 19 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। उन्होंने एक रन आउट भी किया और आखिरी ओवर में डीप मिडविकेट पर दो शानदार कैच भी लपके।
 
राशिद खान के इस परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। राशिद की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग को देखकर सचिन तेंदुलकर ही नहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। अफगानी राष्ट्रपति ने कहा कि हमें राशिद पर गर्व है और भारत ने जो हमारे प्लेयर्स के लिए किया उसके लिए हम उनके आभारी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया और उनका आभार व्यक्त किया।
 
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने लिखा, 'अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है। मैं हमारे खिलाड़ियों को जौहर दिखाने के लिए इतना बड़ा प्लेटफॉर्म देने के लिए भारतीय दोस्तों का आभारी हूं। राशिद हमें याद दिलाते हैं कि अफगानिस्तान का सर्वोत्तम क्या है। वे क्रिकेट दुनिया के लिए एक संपत्ति बने हुए हैं। नहीं, हम उन्हें जाने नहीं देंगे।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी बेहतर सुविधा के लिए नोएडा और देहरादून के स्टेडियम में अभ्यास करते हैं। पिछले साल मार्च में अफगानिस्तान की टीम ने ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में आयरलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। जून में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के साथ देहरादून में 3 टी-20 मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें
'अल जजीरा' का बेबाक दावा, भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच था फिक्स