गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Rishabh Pant's record can be broken in IPL 2018 final
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 मई 2018 (13:48 IST)

आईपीएल 2018 के फाइनल में टूट सकते हैं पंत के ये रिकॉर्ड

आईपीएल 2018 के फाइनल में टूट सकते हैं पंत के ये रिकॉर्ड - Rishabh Pant's record can be broken in IPL 2018 final
आईपीएल 2018 दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर ॠषभ पंत के लिए बहुत ही शानदार रहा। पंत ने इस सीजन में बहुत से रिकॉर्ड बनाए। पंत ने 14 मैचों में 52.61 के औसत से 684 रन बनाए। उन्होंने 5 अर्धशतक और एक शतक लगाया। लेकिन जब से उनकी टीम बाहर हुई है तब से उनके बनाए रिकॉर्ड टूटने का खतरा मंडराने लगा है और हो सकता है फाइनल में उनके रिकॉर्ड टूट भी जाएं।


आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने तोड़ ही दिया है। विलयिमसन 688 रनों के साथ ऑरेंज कैप के हकदार बने हुए हैं, वहीं पंत 684 रनों के साथ अब दूसरे नंबर पर हैं।
 
ॠषभ पंत के सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड पहले ही एबी डिविलियर्स तोड़ चुके हैं। पंत के 173.60 के स्ट्राइक रेट के मुकाबले डिविलियर्स ने प्रति मैच 174.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
 
पंत के नाम इस सीजन में सबसे ज्यादा 37 छक्के हैं। इस रिकॉर्ड को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायुडू तोड़ सकते हैं। रायुडू पंत के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र 5 छक्के दूर हैं।
 
सबसे ज्यादा 68 चौके लगाने का रिकॉर्ड भी पंत के नाम है। पंत के इस रिकॉर्ड को केन विलियमसन तोड़ सकते हैं। विलियमसन अब तक 59 चौके लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
निपाह (NiV) चमगादड़ से नहीं फैलता, लैब रिपोर्ट में खुलासा