मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL 10, Kings XI Punjab Mumbai Indians
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (19:05 IST)

IPL 10 : किंग्स को मिलेगी मुंबई की चुनौती

IPL 10 :  किंग्स को मिलेगी मुंबई की चुनौती - IPL 10, Kings XI Punjab Mumbai Indians
इंदौर। लगातार चार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय कायम रखने का होगा।
 
अब तक पांच में से चार मैच जीत चुके मुंबई इंडियंस आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है । उसका पलड़ा कल पंजाब पर भारी रहेगा जिसने अभी तक पांच में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। मुंबई का शीषर्क्रम अभी चल नहीं सका है लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम ने उम्दा प्रदर्शन करके इसकी भरपाई कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 29 गेंद में नाबाद 40 रन बनाकर उन्होंने वापसी की। कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंद में 39 रन बनाए।
 
युवा नीतिश राणा का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। उसने शानदार अर्द्धशतक जमाकर मुंबई की छ: विकेट से जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई। मुंबई के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि हार्दिक और कृणाल पंड्या का शानदार फार्म है। दोनों ने हरफनमौला प्रदर्शन कर दिखाया है। हरभजन सिंह ने पावरप्ले में उम्दा प्रदर्शन किया जबकि लसिथ मलिंगा और मिशेल मैक्लीनागन को भी विकेट मिले हैं। मैक्लीनागन ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे गुजरात की टीम चार विकेट पर 176 रन ही बना सकी।
 
दूसरी ओर पंजाब की राह काफी मुश्किल लग रही है। लगातार दो जीत के साथ शुरूआत करने के बावजूद पंजाब की टीम अगले तीन मैचों में लय कायम नहीं रख सकी। पंजाब के पास ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और ईयोन मोर्गन के रूप में तीन खतरनाक बल्लेबाज हैं जबकि हाशिम अमला किसी भी प्रारूप में उपयोगी साबित हो सकते हैं हालांकि ये सभी एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। मनन वोहरा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 50 गेंद में 90 रन बनाए लेकिन उनकी टीम पांच रन से हार गई। गेंदबाजी में मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल को भी एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
 
टीमें - 
मुंबई इंडियंस  रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, टिम साउदी, कीरोन पोलार्ड, जोस बटलर, अंबाती रायुडू, मिशेल मैक्लीनागन, नीतिश राणा, जसप्रीत बुमरा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, हरभजनसिंह, मिशेल जॉनसन, लैंडल सिमंस, विनय कुमार, सौरभ तिवारी, कर्ण शर्मा, के गौथाम, सिद्धेश लाड, निकोलस पूरन, श्रेयस गोपाल, जितेश शर्मा, दीपक पूनिया, जगदीशा शुचित, कुलवंत के।
 
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिधिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा। 
ये भी पढ़ें
IPL 10 में छाया लेग स्पिनरों का जादू