रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL-10, Brandon McCullum
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 मई 2017 (22:06 IST)

IPL-10 : मैकुलम की मांसपेशियों में खिंचाव, आईपीएल से बाहर

IPL-10 : मैकुलम की मांसपेशियों में खिंचाव, आईपीएल से बाहर - IPL-10, Brandon McCullum
नई दिल्ली। गुजरात लायंस के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज नाथू सिंह के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। 
 
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम को तीन से चार हफ्ते के कड़े रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है जिससे कि उनकी मांसपेशियों की चोट नहीं बढ़े।
 
मैकुलम ने 11 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 319 रन बनाए हैं जबकि नाथू सिर्फ दो मैच खेले हैं। कल दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान मैकुलम के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
 
नाथू को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजकोट में मैच के दौरान पीठ में जकड़न की शिकायत हुई थी। नाथू तब से किसी मैच में नहीं खेले हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रेलवे बोर्ड ने किया पहलवानों को सम्मानित