शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 27 अप्रैल 2011 (23:47 IST)

बद्रीनाथ की लाजवाब पारी से धोनी खुश

आईपीएल 4
चेन्नई के बाहर मिली पहली जीत से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आज कहा कि पुणे वारियर्स के खिलाफ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने लाजवाब पारी खेली।

धोनी ने मैच के बाद कहा कि यह महत्वपूर्ण जीत है। हमें चेन्नई के बाहर पहली जीत मिली है। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बोलिंजर की जितनी तारीफ की जाए कम है। अन्य गेंदबाजों ने भी पूरा योगदान किया।

कप्तान ने कहा हमारे क्षेत्ररक्षण में लगातार सुधार आ रहा है। एक इकाई के रूप में हमने अपना शत प्रतिशत देने का फैसला किया था।

मैच में नाबाद अर्धशतक बनाने वाले बद्रीनाथ की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा कि वह हमारी टीम के ऐसे हीरो हैं जो अपना काम चुपचाप कर जाते हैं। वह हमेशा अपना योगदान देते हैं और मध्य क्रम में किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं।

धोनी ने सुरेश रैना की उपयोगी पारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद पर अंकुश लगाया और यह सुनिश्चित किया कि टीम जीत की मंजिल पर पहुंचे।

मैच में तीन विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने तेज गेंदबाज बोलिंजर ने कहा कि मैं अपनी क्रिकेट का मजा ले रहा हूँ। नई गेंद ने अपना काम किया। धोनी कप्तान के रूप में शानदार हैं। (वार्ता)