बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By वार्ता
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 12 मई 2011 (00:47 IST)

आईपीएल मैचों की ऑनलाइन बुकिंग में बदइंतजामी

आईपीएल मैचों की ऑनलाइन बुकिंग में बदइंतजामी -
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पहली बार खेले जा रहे आईपीएल मैचों के टिकटों के लिए जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि ऑनलान टिकट बुक करने वाले दर्शकों को भी भारी बदइंतजामी के बीच बुधवार से शाम से टिकट मिलना शुरू हो पाए।

यहां होलकर स्टेडियम में कोच्चि टस्कर्स और पंजाब किंग्स इलेवन तथा कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आगामी 13 और 15 मई को आईपीएल मैच खेले जाने हैं।

इन मैचों के लिए ऑन लाइन बुक कराए गए टिकटों को बुधवार की सुबह 11 बजे से पर्याप्त सबूत के बाद दिया जाना था लेकिन यह टिकट अव्यवस्था के बीच शाम को देना शुरू किए गए। इतना ही नहीं, ये टिकट वितरण कब शुरू किए जांएगे, इस बात की जानकारी भी सही रूप में नहीं दी जा रही थी जिससे दर्शकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। (वार्ता)