Last Modified: लंदन ,
मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (17:04 IST)
पैरों के साइड इफेक्ट का नतीजा हैं हाथ!
इंसान के करामाती ‘हाथ’ असल में पैरों का बदला हुआ रूप हैं। गौर कीजिएगा कि अगर आपके पैर का अँगूठा और उंगलियाँ लंबी हैं तो हाथ का अँगूठा और उंगलियाँ भी लंबी होंगी।
कनाडा के वैज्ञानिकों का दावा है कि इंसानी हाथ असल में पैरों में आए बदलाव का परिणाम हैं। इसके साथ हीं कैलगैरी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने शायद अब तक रहस्य रहे इंसानी हाथों के विकास और उनके पत्थर के औजार बनाने तक की क्षमता पर से पर्दा उठा दिया है।
इवोल्यूशन जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में पाया गया कि हमारे हाथ और उंगलियों में परिवर्तन हमारे पैर में आए बदलाव का नतीजा था।
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दर्शाता है कि दो पाँव पर खड़ा होना और चलना पत्थर की औजार तकनीक से जुड़ा है। शीर्ष वैज्ञानिक कैंपबेल रोलियन ने बताया कि यह डार्विन के सिद्धांत से जुड़ा है। डार्विन ने ही पहली बार पत्थर के औजार बनाने की तकनीक और इंसानों के दोपाया होने में संबंध बताया था।
उन्होंने कहा कि हमने दिखाया कि हाथ और पांव में बदलाव की समान प्रक्रिया होती है और एक में बदलाव दूसरे को प्रभावित करेगा।
वैज्ञानिकों के अनुसार, पैर और हाथ का जेनेटिक खाका समान होता है और इस खाके में बदलाव दोनों को प्रभावित करता है। (भाषा)