• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Will Sheikh Hasinas party be able to contest elections in Bangladesh
Last Modified: बुधवार, 1 जनवरी 2025 (13:00 IST)

क्या शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश में लड़ पाएगी चुनाव?

क्या शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश में लड़ पाएगी चुनाव? - Will Sheikh Hasinas party be able to contest elections in Bangladesh
Bangladesh Election Commission News: बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने कहा है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर यदि सरकार या न्यायपालिका प्रतिबंध नहीं लगाती तो पार्टी चुनाव लड़ सकती है। समाचारपत्र ‘ढाका ट्रिब्यून’ की एक खबर के अनुसार, सीईसी ने सोमवार को चटगांव सर्किट हाउस में चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।
 
चुनाव आयोग पूरी तरह स्वतंत्र : नसीरुद्दीन ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह स्वतंत्र है और उस पर कोई बाहरी दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीईसी ने पिछले चुनावों में फर्जी मतदाताओं के मुद्दे को भी स्वीकार किया और मतदाता पंजीकरण में गिरावट का कारण मतदान प्रक्रिया में अविश्वास को बताया। उन्होंने जल्द ही मतदाता सूची अद्यतन करने की योजना की घोषणा की। ALSO READ: मोहम्मद यूनुस से क्यों नाराज है बांग्लादेश की कट्‍टरपंथी पार्टी बीएनपी
 
कब होंगे चुनाव : उन्होंने कहा कि मतदाता सूची अगले छह महीनों में अद्यतन कर दी जाएगी। इस बार चुनाव पिछली बार की तरह नहीं होंगे। पांच अगस्त के बाद से चुनावी मामलों पर राष्ट्रीय सहमति बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हालांकि बांग्लादेश में चुनाव को लेकर अटकलें हैं कि वहां 2026 में चुनाव कराए जा सकते हैं। ALSO READ: बांग्लादेश में कसा शेख हसीना पर शिकंजा, 5 अरब डॉलर के भ्रष्टाचार की जांच
 
भारत में हैं शेख हसीना : उल्लेखनीय है कि अगस्त 2024 में सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद हसीना भारत में रह रही हैं। इस बीच, बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार ने उनके खिलाफ कई मामले दर्ज कर लिए हैं। बांग्लादेश में एक भ्रष्टाचार रोधी समिति ने रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र में पांच अरब अमेरिकी डॉलर के गबन के आरोपों के संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के खिलाफ जांच शुरू की है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, रूस द्वारा डिजाइन किया गया पहला बांग्लादेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र, रूपपुर बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 160 किलोमीटर पश्चिम में बनाया जा रहा है। इसके निर्माण में भारतीय कंपनियां भी शामिल है। ‘बीडीन्यूज’ ने बताया कि हसीना के साथ उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय और उनकी भांजी एवं ब्रिटेन की वित्त मंत्री ट्यूलिप सिद्दीकी से भी पूछताछ की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना में पांच अरब अमेरिकी डॉलर के गबन का आरोप है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala