• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. What is the 'coup', it has happened in these countries of the world
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (13:03 IST)

क्‍या होता है ‘तख्‍तापलट’, दुनिया के इन देशों में इतनी बार हो चुका है, क्‍या पाकिस्‍तान में जाएगी इमरान की कुर्सी?

क्‍या होता है ‘तख्‍तापलट’, दुनिया के इन देशों में इतनी बार हो चुका है, क्‍या पाकिस्‍तान में जाएगी इमरान की कुर्सी? - What is the 'coup', it has happened in these countries of the world
पाकिस्‍तान में सियासी घमासान चल रहा है। किसी भी वक्‍त इमरान खान की कुर्सी जा सकती है। लेकिन आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्‍तान में इस तरह से सरकारें गईं हैं या तख्‍तापलट हुआ है। इससे पहले कई बार पाकिस्‍तान में इस तरह के सियासी भूचाल आए हैं और सरकारें बदल गईं है।

फिलहाल इमरान खान के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव आया है, विपक्ष समेत खुद उनके सर्मथकों ने उनका साथ छोड़ दिया है। हालांकि 3 अप्रेल तक उनके पास समय है।

लेकिन इस मौके पर जानना जरूरी है कि तख्‍तापलट क्‍या होता है और पाकिस्‍तान में कब कब ऐसी स्‍थिति बनी और सरकारें बदल गईं।

क्‍या होता है तख्‍तापलट?
तख्‍तापलट उसे कहते हैं जब किसी भी देश की सरकार पर सेना, अर्धसैनिक बल, विपक्ष वर्तमान सरकार को हटाकर खुद सत्‍ता हथिया लेते हैं। मिलिट्री कूप एक खास तरह का तख्‍तापलट होता है। जिसमें सेना, सरकार को हटाकर खुद सत्‍ता पर काबिज हो जाती है। पाकिस्‍तान में ऐसा कई बार हुआ है।

कब हुई तख्‍तापलट की शुरूआत?
तख्‍तापलट शब्‍द का इस्‍तेमाल सबसे पहली बार 19वीं सदी में हुआ था। इस दौर में लेटिन अमेरिका, स्‍पेन और पुर्तगाल में तख्‍तापलट की घटनाएं हुईं।

दुनिया में कितनी बार हुआ तख्‍तापलट?
बता दें कि दुनिया में 1950 से 1989 तक यानी करीब 40 सालों में दुनिया में 350 बार तख्‍तापलट हुआ। जबकि 1990 से 2019 तक दुनिया में मतलब 19 सालों में 113 बार तख्‍तापलट हुए। इनमें से सिर्फ पाकिस्‍तान में ही 4 बार तख्‍तापलट हो चुके हैं। अब पाचवीं बार फिर से वही स्‍थिति बन रही है।

इस देश में सबसे ज्‍यादा बार
एक रिपोर्ट के मुताबिक बोलिविया एक ऐसा देश है, जहां सबसे ज्‍यादा बार ऐसा हुआ। यहां 1950 से लेकर 2019 तक 23 बार तख्‍तापलट या तख्‍तापलट की घटनाएं हुई हैं। अफ्रीकी देशों में 15 बार तख्‍तापलट हुए तो वहीं इराक में 12 बार तख्‍तापलट की घटनाएं या कोशिशें हुईं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने पहुंचे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, केजरीवाल को दिया ये न्योता