गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. webviral mark zuckerberg hacking covers camera
Written By

#webviral हैकिंग के डर से मार्क जुकरबर्ग ढंककर रखते हैं लेपटॉप का कैमरा

webviral
मार्क जुकरबर्ग दुनिया के कुछ सबसे अधिक शक्तिशाली लोगों में से एक हैं क्योंकि अरबों लोग उन्हें फेसबुक के जरिए अपने पर्सनल डेटा मुहिया कराते हैं। 


 
एक बार फिर से दुनिया को एहसास हुआ कि जुकरबर्ग एक आम इंसान नहीं है जो किसी आम युजर की तरह फेसबुक या अन्य चीजों का उपयोग करते हैं। अपने फेसबुक पर उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें वे इंस्टाग्राम पर बढ़ रहे लोगों की संख्या का मजा लेते दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के पास है। 
 
उनके इसी फोटो में यह नोटिस किया गया कि उनके लेपटॉप का कैमरा और माइक्रोफोन जैक टैप से ढ़का हुआ दिख रहा है। उनकी यह तस्वीर जबरदस्त वायरल हो रही है और उनके इस फोटो पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या सच में ऐसे हैकिंग से बचा जा सकता है। 
 
पहले भी जुकरबर्ग सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं और संभव है कि यह हैकिंग से बचने का उनका तरीका हो।