• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US President Donald Trump 100 days
Written By
Last Modified: पेनसिलवेनिया , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (09:35 IST)

राष्‍ट्रपति के रूप में ट्रंप ने पूरे किए 100 दिन, बोले...

राष्‍ट्रपति के रूप में ट्रंप ने पूरे किए 100 दिन, बोले... - US President Donald Trump 100 days
पेनसिलवेनिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में 100 दिन पूरे करने पर सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ एक रैली निकाली और इस मौके पर अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ विरोधियों को भी आड़े हाथ लिया।
 
ट्रंप ने पेनसिलवेनिया में लोगों को संबोधित करते हुए मीडिया पर निशाना साधा और कहा कि मीडिया सच को नहीं दिखा रहा है और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने नहीं ला रहा है। उन्होंने मीडिया को अक्षम और बेईमान तक कह दिया।
 
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस देश की महान जनता के लिए प्रत्येक दिन काम कर रही है। हम एक के बाद एक सारे वादे पूरे करते जा रहें हैं और जनता हमारे से इस कदम से काफी खुश है।
 
उल्लेखनीय है कि यह रैली उस दिन हुई जिस दिन हजारों की संख्या में जलवायु के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोग व्हाइट हाउस के सामने एकत्रित हुए। इसी दिन राष्ट्रपति भवन में प्रेस के लिए डिनर के आयोजन भी प्रस्तावित था मगर ट्रंप और उनके स्टाफ ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वह मीडिया के रवैये से काफी नाखुश हैं।
 
इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें वाशिंगटन के कीचड़ से दूर रहने में काफी खुशी है। इस समय राजधानी के एक होटल के विशाल कक्ष में हालीवुड कलाकार और वाशिंगटन का मीडिया एक दूसरे को सांत्वना दे रहे हैं। अगर मीडिया का काम ईमानदार रहकर लोगों को सच से वाकिफ  कराना है तो वह बेहतर दर्जा हासिल करने का हकदार है।
 
उन्होंने कहा कि दुनिया को यह संदेश दिया जा रहा है कि अगर आप अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करेंगे तो आप पकड़़े जाएंगे या हिरासत में लिए जाएंगे, स्वदेश भेज दिए जाएंगे या फिर जेल में सड़ेंगें।
 
ट्रंप ने मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के अपने चुनावी वायदे पर कहा कि हम मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाएंगे, आप चिंता न करें। उनके साथ आएए पत्रकारों ने जब जलवायु मुद्दे पर प्रदर्शन करने वाले लोगों के बारे में उनकी राय जाननी चाही तो श्री ट्रंप ने  कहा, 'दिन का मजा लीजिए, मौसम का लुत्फ उठाइए।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आतंकी घटनाएं केंद्र सरकार पर खड़े कर रही सवाल : श्रीप्रकाश जायसवाल