चीन पर अंकुश लगाने के लिए अमेरिका को भारत की जरूरत
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन जहां चीनियों के साथ घनिष्ठता बढ़ा रहा है वहीं दुनिया में चीन के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने के लिए उसे भारत की जरूरत होगी। अमेरिका के लिए भारत को बेहद अहम बताते हुए अटलांटिक काउंसिल ने ट्रंप प्रशासन से भारत के साथ अपने रिश्तों को प्राथमिकता देने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिका के शीर्ष थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल ने अपने नीति पत्र 'ट्रांसफॉर्मिग इंडिया फ्रॉम ए बैलेंसिंग टू लीडिंग' पावर में कहा कि चीन ने आर्थिक एवं सैन्य दोनों मोर्चों पर प्रगति की है, इस बात को देखते हुए अमेरिका को अपने वैश्विक एवं क्षेत्रीय प्रभुत्व सुनिश्चित करने के लिए वहां अपने संसाधन लगाने की आवश्यकता है।
नीति पत्र को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और साउथ एशिया सेंटर ऑफ द अटलांटिक काउंसिल के निदेशक भारत गोपालस्वामी ने संयुक्त रूप से लिखा है। (भाषा)