मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US, Employment
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (20:15 IST)

अमेरिका में रोजगार बढ़ने के साथ बेरोजगारी भी बढ़ी

अमेरिका में रोजगार बढ़ने के साथ बेरोजगारी भी बढ़ी - US, Employment
वॉशिंगटन। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में जून महीने में रोजगार सृजन तेजी से हुआ लेकिन दूसरी तरफ बेरोजगारी दर भी बढ़ रही है। इसका कारण रोजगार बाजार में अधिक लोगों का जुड़ना है। सरकार की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। 
 
आलोच्य महीने में 213,000 नए रोजगार सृजित हुए जो विश्लेषकों की उम्मीद से अधिक है लेकिन दूसरी तरफ बेरोजगारी दर 0.2 प्रतिशत बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई। 
 
आंकड़ों के अनुसार श्रम बल की भागीदारी बढ़कर 62.9 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं संख्या के हिसाब से बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 66 लाख पहुंच गई। 
 
रोजगार के मामले में कुल मिलाकर स्थिति स्थिर रही। जहां एक तरफ रोजगार की संख्या बढ़ी वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी भी बढ़ी है। हालांकि अधिक लोगों का कार्यबल में आना एक उम्मीद का संकेत है। यह बताता है कि बाजार में रोजगार है। 
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहुंचे 21 लाख से ज्यादा श्रद्धालु