आव्रजन पर अमल करना एक संघर्षरत प्रांत को आजाद कराने जैसा : ट्रंप
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों की यह कहते हुए प्रशंसा की है कि अवैध आव्रजकों खासकर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आव्रजकों के खिलाफ उनके द्वारा उठाए गए कदम संघर्ष में फंसे किसी प्रांत को आजाद कराने जैसे हैं।
ट्रंप ने वेस्ट वर्जीनिया के व्हाइट सल्फर स्प्रिंग्स में एक 'सेल्यूट टू सर्विस' रात्रिभोज में कहा कि हम आईसीई का सम्मान करते हैं... ये सख्त लोग हैं... आपको सख्त होना होगा... लेकिन ये लोग जब अवैध तरीके से हमारे देश में प्रवेश करते हैं और पूरे फिर पूरे देशभर में फैल जाते हैं और अचानक आपको हर जगह एमएस-13 डेरा डाले हुए दिखता है। पता है, यह ऐसा है, जैसे प्रांतों को आजाद कराना।
ट्रंप ने कहा कि यह किसी प्रांत को आजाद कराने जैसा है, जैसे किसी युद्ध में आप किसी प्रांत को या इलाके को स्वतंत्र कराते हैं। (भाषा)