गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US destroyer sails in South China Sea
Written By
Last Updated :सिंगापुर , शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (13:38 IST)

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी विध्वंसक जहाज, चीन नाराज

South china sea
सिंगापुर। चीन ने कहा है कि गुरुवार को दक्षिण चीनी समुद्र में अमेरिकी विध्वंसक जहाज के आने से उसके क्षेत्र की संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है।
 
चीनी विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि इस घटना से अतंरराष्ट्रीय और चीनी कानून का गंभीर रूप से उल्लंघन हुआ है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक प्रतिक्रिया में कहा कि इससे चीन बहुत खफा है और इस मामले को अमेरिका के समक्ष उठाएगा।
 
इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि अमेरिकी विध्वंसक जहाज यूएसएस एस मेकैन  स्पार्टी द्वीप समूह के मिसचीफ रीफ क्षेत्र में काफी अंदर चला गया था। (वार्ता)