मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. United Airlines American Aviation Service Rabbit
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (21:22 IST)

खरगोश की मौत पर यूनाइटेड एयरलाइन के खिलाफ दावा

खरगोश की मौत पर यूनाइटेड एयरलाइन के खिलाफ दावा - United Airlines American Aviation Service Rabbit
वॉशिंगटन। लंदन से विमान में अमेरिका भेजे जा रहे एक मोटे खरगोश की मौत पर अमेरिकी विमानन सेवा कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस पर कुछ व्यवसायियों ने हर्जाने का दावा किया है।
 
समाचार चैनल सीबीएस न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार वह खरगोश यात्रा के बाद शिकागो के ओ’हारे हवाई अड्डे पर पालतू कुत्तों लिए बनाए गए एक बाड़े में मृत पाया गया। वहां से उसे कंसास सिटी के लिए एक दूसरे  विमान पर रखा जाना था, जहां उसे उसके नए मालिक अपने कब्जे में लेने वाले थे।
 
खबर के मुताबिक एयरलाइन के खिलाफ यह भी आरोप लगाया गया है कि उसने सबूत नष्ट करने के लिए  शिमोन नाम के इस खरगोश के शव को दफना दिया। आरोप है कि एयरलाइन ने यात्रा के दौरान उस खरगोश  की ढंग से देखभाल नहीं की।
 
खबर के मुताबिक व्यवसायियों के समूह ने एक अदालत में अपना दावा दर्ज किया है। इसमें खरगोश की मौत  के लिए कुछ मुआवजे की मांग की गई है। खरगोश खरीदने वालों ने उसको एक वार्षिक समारोह के लिए धन  जुटाने के उद्एश्य से नुमाइश में रखने की योजना बनाई थी।
 
खबर में कहा गया है कि इस जंतु के मालिक मई में एयरलाइन से उसकी खरीद, परिवहन और भविष्य की आय  के आधार पर 2,300 डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख रुपए का मुआवजा मांग रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा! मुशर्रफ भारत पर कर सकते थे परमाणु हथियार का इस्तेमाल