शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UN stands ready to assist following deadly earthquake in Mexico
Written By
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (09:28 IST)

मैक्सिको में भीषण भूकंप, संरा ने बढ़ाया मदद का हाथ

मैक्सिको में भीषण भूकंप, संरा ने बढ़ाया मदद का हाथ - UN stands ready to assist following deadly earthquake in Mexico
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मेक्सिको में विनाशकारी भूकंप के कारण 139 लोगों की मौत और बड़े पैमाने पर संपत्ति की क्षति पर दुख जताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र उसकी सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
ALSO READ: मैक्सिको में भूकंप से तबाही, 139 की मौत
गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफैन दुजार्रिक ने एक बयान जारी करके कहा, 'यह भूकंप देश में दो सप्ताह पहले आए भीषण भूकंप के बाद आया है जिसके कारण पहले से ही जान-माल की बड़ी क्षति हुई थी।'
 
संरा महासचिव ने मैक्सिको के लोगों और वहां की सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने भूकंप के बाद प्रभावित लोगों की त्वरित सहायता के लिए सरकार और नागरिक समाज की सराहना की।       
 
गौरतलब है कि मैक्सिको में मंगलवार देर रात आए 7.1 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप में 139 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों इमारतें ढह गईं। भूकंप ने मैक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है।
 
मैक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप में 44 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई अन्य पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मुश्किल में राम रहीम की हनीप्रीत, देशद्रोह का भी मामला