• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ukrainian President Volodymyr Zelensky rejects US proposal
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (11:50 IST)

जेलेंस्की ने कीव छोड़ने के अमेरिकी प्रस्ताव को किया खारिज, कहा- मुझे गोला-बारूद चाहिए यात्रा नहीं

जेलेंस्की ने कीव छोड़ने के अमेरिकी प्रस्ताव को किया खारिज, कहा- मुझे गोला-बारूद चाहिए यात्रा नहीं - Ukrainian President Volodymyr Zelensky rejects US proposal
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को अमेरिकी सरकार ने राजधानी कीव से निकलने को कहा था, लेकिन जेलेंस्की ने इससे इंकार कर दिया। अमेरिका के खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यहां युद्ध चल रहा है। मुझे गोला-बारूद चाहिए, यात्रा नहीं। अधिकारी ने जेलेंस्की को जोशीला व्यक्ति बताया।

 
रूस के सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया : रूस के दूसरे इल्युशीन 1आई-76 सैन्य परिवहन विमान को बिला सेरकवा के निकट मार गिराया गया। यह स्थान राजधानी कीव से 85 किलोमीटर दक्षिण में है। यूक्रेन में जमीनी हकीकत पर निगाह रखने वाले 2 अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को यूक्रेन की सेना ने कहा था कि उसने रूस के सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया है। सेना के जनरल स्टॉफ की ओर से जारी बयान के अनुसार पहले 1 आई-76 भारी परिवहन विमान को कीव के दक्षिण में स्थित शहर वासेकीव के निकट मार गिराया गया।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय वायु सेना का बड़ा फैसला, कोबरा वॉरियर अभ्यास में नहीं होगी शामिल