बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump warns Mexico, Take care of 'bad hombres'
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (11:35 IST)

ट्रंप की मेक्सिको को धमकी, 'गंदे लोगों' को काबू में रखें, वरना...

Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के अपने समकक्ष को फोन कर धमकाते हुए कहा है कि अगर मेक्सिको की सेना अपने देश के 'गंदे लोगों' को काबू में करने के लिए कुछ और नहीं करेगी तो अमेरिका इस काम के लिए अपनी सेना भेजने के लिए तैयार है। 
 
ट्रंप ने अक्टूबर में हुई राष्ट्रपति पद की बहस में मेक्सिको के मादक पदार्थ तस्करों और बुरे लोगों के लिए 'बैड होम्बर्स' (गंदे लोग) मुहावरे का इस्तेमाल किया था और अमेरिका को इनसे छुटकारा दिलाने का संकल्प जताया था।
 
'द एसोसिएट प्रेस' को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के बीच शुक्रवार सुबह फोन पर हुई बातचीत के कुछ अंश मिले हैं। हालांकि इसमें इस बात का विस्तार से उल्लेख नहीं है कि ट्रंप 'गंदे लोग' शब्द का इस्तेमाल किन लोगों के लिए कर रहे हैं और न इनमें उनकी इस टिप्पणी के लहजे और परिप्रेक्ष्य के बारे में स्पष्ट किया है। बातचीत के ये दुर्लभ और चौंकाने वाले अंश इस बात का खुलासा करते हैं कि नए राष्ट्रपति ट्रंप की बंद दरवाजों के पीछे कूटनीति किस तरह की है। 
 
ट्रंप की टिप्पणी से यह पता चलता है कि वे दुनिया के नेताओं के साथ भी उसी स्वर में और रुखाई से बातचीत कर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी रैलियों में किया था। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मेक्सिको की सरकार ने कहा कि यह विवरण सही नहीं था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी अस्पताल में भर्ती