बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says, Now north korea no longer a nuclear threat for USA
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 14 जून 2018 (07:46 IST)

उत्तर कोरिया अब अमेरिका के लिए परमाणु खतरा नहीं : ट्रंप

उत्तर कोरिया अब अमेरिका के लिए परमाणु खतरा नहीं : ट्रंप - Trump says, Now north korea no longer a nuclear threat for USA
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किम जांग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद उत्तर कोरिया अब अमेरिका के लिए कोई परमाणु खतरा नहीं है। 
 
ट्रंप ने वाशिंगटन पहुंचते ही ट्वीट किया, 'अभी-अभी पहुंचा हूं, लेकिन मेरे कार्यभार संभालने के दिन के मुकाबले अब हर कोई अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है।'
 
उन्होंने यह भी कहा कि किम के साथ मुलाकात रोचक थी और यह अत्यंत सकारात्मक अनुभव था। भविष्य के लिए उत्तर कोरिया के पास काफी संभावना है। 
 
ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अमेरिका के लिए उत्तर कोरिया अब कोई परमाणु खतरा नहीं है। अमेरिकियों और शेष दुनिया को आज रात चैन की नींद सोना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेलवे का नया एप, अब ऑनलाइन जनरल टिकट खरीदना हुआ आसान