गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप बोले, ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था इसलिए मैं राष्ट्रपति बना
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (08:55 IST)

ट्रंप बोले, ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था इसलिए मैं राष्ट्रपति बना

Donald Trump | ट्रंप बोले, ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था इसलिए मैं राष्ट्रपति बना
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे इसलिए राजनीति में आए और राष्ट्रपति चुने गए, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था। ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि मुझे मेरी पुरानी जिंदगी काफी पसंद थी। लेकिन उन्होंने (ओबामा और बिडेन) काफी खराब काम किए और इसलिए मैं आज आपके सामने राष्ट्रपति के तौर पर खड़ा हूं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया। मैं यहां राष्ट्रपति ओबामा और जो बिडेन की वजह से ही हूं, क्योंकि अगर उन्होंने अच्छा काम किया होता तो मैं यहां नहीं होता। अगर उन्होंने अच्छा काम किया होता तो शायद मैं चुनाव भी नहीं लड़ता।
 
गौरतलब है कि ओबामा प्रशासन में जो बिडेन उपराष्ट्रपति थे, जो इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट की ओर से ट्रंप को चुनौती दे रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में बजेगा मध्यप्रदेश का डंका,इंदौर फिर बनेगा नंबर-1 !,मिलेंगे 10 पुरस्कार