• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump asks support from muslims to fight against IS
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 1 मार्च 2017 (11:36 IST)

आईएस के खात्मे के लिए ट्रंप ने मांगा मुस्लिमों का सहयोग...

आईएस
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को मिटाने का संकल्प जताते हुए कहा कि वे अमेरिका को आतंकवादियों की पनाहगाह नहीं बनने देंगे।
 
ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि वे आईएस को खत्म करके ही दम लेंगे तथा इस काम के लिए अमेरिका को अपने मुस्लिम सहयोगी देशों की भी सहायता चाहिए और आतंकवाद से अपने देश की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि आईएस मुस्लिमों, ईसाइयों और हर मजहब के लोगों की हत्या करता है। हम अपने सहयोगी मुस्लिम देशों की मदद से आईएस को बर्बाद और खत्म करने का सकंल्प लेते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आव्रजन विधेयक पर समझौते के लिए ट्रंप तैयार