• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. truck kills four in Stockholm; PM calls it terror attack
Written By
Last Updated :स्टॉकहोम , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (09:42 IST)

स्वीडन में भारतीय दूतावास के पास आतंकी हमला

स्वीडन में भारतीय दूतावास के पास आतंकी हमला - truck kills four in Stockholm; PM calls it terror attack
स्टॉकहोम। स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में भारतीय दूतावास के पास स्थित एक व्यस्त डिपार्टमेंटल स्टोर में शुक्रवार को लोगों की भीड़ में एक अगवा ट्रक घुसा दिया गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री ने इसे आतंकी हमला बताया है।
 
स्टॉकहोम के क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए 9 लोगों की हालत गंभीर है। यह हमला हाल के समय में यूरोप में वाहनों से हुए इस तरह के हमलों की कड़ी का हिस्सा है। इससे पहले फ्रांस के नीस, जर्मनी के बर्लिन और ब्रिटेन के लंदन में भी इस तरह के हमले हुए हैं।
 
इससे पहले स्वीडिश खुफिया एजेंसी सापो की प्रवक्ता नीना ओडेरमाल्म शेई ने सटीक आंकड़ा दिए बिना कहा था कि इसमें लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए, वहीं स्थानीय मीडिया ने कहा था कि हमले में 2 या 3 लोग मारे गए।
 
प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने कहा कि स्वीडन पर हमला किया गया। सभी चीजें आतंकी हमले की तरफ इशारा करती हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध की धुंधली तस्वीर जारी की लेकिन कहा कि उसे इस समय हिरासत में नहीं लिया गया है। राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख डैन एलियासन ने कहा कि हमारा चालक से संपर्क नहीं है। तस्वीरों में एहलेंस डिपार्टमेंट स्टोर में नीले रंग का एक बड़ा ट्रक घुसा हुआ दिखा है।
 
स्वीडन की बीयर बनाने वाली कंपनी स्पेनड्रप्स की एक प्रवक्ता ने कहा है कि वह ट्रक एक रेस्तरां में बीयर पहुंचाने के दौरान चोरी किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद भय एवं घबराहट की स्थिति थी। दिमित्रिस नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने अफतोनब्लादेत अखबार से कहा कि ट्रक कहीं से एकाएक घुस आया।
 
उसने कहा कि मैं किसी को ट्रक चलाते देख नहीं सका लेकिन वह अनियंत्रित था। मैंने कम से कम 2 लोगों को ट्रक के नीचे आते देखा। मैं वहां से जितनी तेजी से दूर भाग सकता था, भागा। घटनास्थल पर काफी धुआं निकलते दिखा। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हमले के बाद कहा कि स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में भारतीय दूतावास के पास हुए आतंकी हमले के बाद दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं।