मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Three Indian family members found dead in backyard pool in US
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (18:16 IST)

न्यू जर्सी में दु:खद हादसा, बैकयार्ड पूल में भारतीय परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए

न्यू जर्सी में दु:खद हादसा, बैकयार्ड पूल में भारतीय परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए - Three Indian family members found dead in backyard pool in US
न्यूयॉर्क। न्यू जर्सी में अपने घर के बैकयार्ड पूल में एक भारतीय परिवार के 3 सदस्य मृत पाए गए हैं। ‘एनजेडॉटकॉम’ ने पुलिस के हवाले से कहा कि पूर्वी ब्रुंसविक में भरत पटेल (62), उनकी बहू निशा पटेल (33) और उसकी 8 वर्षीय बेटी सोमवार को दुर्घटनावश अपने बैकयार्ड पूल में डूब गए।
 
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार जांचकर्ता यह पता लगाने कि कोशिश कर रहे हैं कि परिवार के सभी सदस्य एक साथ कैसे डूब गए? साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि क्या वे ज्यादा अच्छे तैराक नहीं थे और गहराई में जाने पर घबरा गए? 
 
सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने अप्रैल में 4,51,000 डॉलर में यह घर खरीदा था। पड़ोसियों ने भी सोमवार को बैकयार्ड से चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने की जानकारी दी। वहीं पुलिस के प्रवक्ता फ्रैंक सट्टर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें लगता है कि मां मदद के लिए पूल के अंदर से चिल्ला रही थी।’ 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) देने की कोशिश की लेकिन सभी को मृत घोषित कर दिया। मेयर ब्रैड कोहेन ने हादसे पर शोक जताया है और परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। फोटो सौजन्य : एनजेडॉटकॉम