शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. The young man got a job in this new way
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (17:09 IST)

गजब है यह शख्स! कई इंटरव्यू दिए मगर नहीं मिली नौकरी, इस तरीके से लगा ऑफरों का ढेर

गजब है यह शख्स! कई इंटरव्यू दिए मगर नहीं मिली नौकरी, इस तरीके से लगा ऑफरों का ढेर - The young man got a job in this new way
लंदन। लंदन में मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले एक शख्‍स ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के दौरान रेलवे स्टेशन के जरिए नौकरी तलाशने का ऐसा तरीका खोजा कि उसे तुरंत नौकरी मिल गई और सोशल मीडिया पर उसकी खूब चर्चा भी हो रही है।

खबरों के अनुसार, मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैदर मलिक को कोरोना काल के दौरान लगातार इंटरव्यू देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उन्‍हें एक तरीका सूझा।

इस बीच उन्‍होंने रेलवे स्टेशन पर अपने रेज्यूमे का पॉप-अप स्टैंड लगा दिया और एक साइन बोर्ड में अपनी सीवी की डिटेल शेयर की, साथ ही अपने लिंक्डइन और सीवी का क्यूआर कोड भी शेयर किया। उनके ऐसा करने के कुछ घंटों में ही उन्‍हें नौकरी के ऑफर भी आ आने लगे।

हैदर के मुताबिक, मुझे एक विभाग के डायरेक्टर का मैसेज आया, इसमें लिखा था- 10:30 बजे इंटरव्यू के लिए आना है और में बाद में मुझे नौकरी भी मिल गई। हैदर का कहना है कि यह आइडिया मुझे मेरे पिता ने दिया था। 
ये भी पढ़ें
12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली, सोनिया और राहुल करेंगे संबोधित