टोरंटो में वैन ने पैदल यात्रियों को कुचला, 10 की मौत, 16 घायल
टोरंटो। कनाडा के टोरंटो में मंगलवार को एक चालक ने वैन को भीड़ में घुसा दिया जिसके कारण 10 लोगों की मौत हो गई तथा 16 अन्य लोग घायल हो गए।
कनाडाई प्रसारण निगम (सीबीसी) ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि संदिग्ध की पहचान एलेक मिनासियन (25) के तौर पर हुई है। सीबीसी ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मिनासियन किसी आतंकवादी समूह से संबंधित नहीं है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कम से कम एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चालक ने जानबूझकर वाहन को लोगों पर चढ़ाया।
टोरंटो के उपाध्यक्ष पीटर यूएन ने कहा कि इस घटना की विस्तृत जांच जारी है। वही कनाडा के नागरिक सुरक्षा मंत्री राल्फ गुडले संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जांच अभी ऐसी बिंदु पर है जहां किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की जा सकती है। पुलिस स्पष्ट रूप से पता लगा रही है कि क्या हुआ, क्यों हुआ और उसका उदेश्य क्या था? (वार्ता)