रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nasiruddin Shah on rape
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (08:10 IST)

रेप में दोषियों के बजाए लड़कियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है : नसीरूद्दीन शाह

रेप में दोषियों के बजाए लड़कियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है : नसीरूद्दीन शाह - Nasiruddin Shah on rape
मुंबई। अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि समाज एक बहुत ही अजीब और भयानक स्थिति से गुजर रहा है जिसमें दोषियों के बजाए लड़कियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
 
कठुआ और उन्नाव मामलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिनेता ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमेशा से होती रही हैं लेकिन अब उन्हें सामने लाया जाने लगा है जो एक अच्छी बात है।
 
उन्होंने कहा, 'रविवार को अखबार में मैंने बहुत बढि़या बात पढ़ी जिसमें एक बलात्कार पीड़ित एक युवती ने कहा था कि हम अपने नाम और चेहरे क्यों छिपाएं, बल्कि ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले लोगों को अपना मुंह छिपाना चाहिए।'
 
उन्होंने कहा कि ये घटनाएं डराने वाली हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट होनी चाहिए और उनके बारे में बात भी होनी चाहिए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सीएम योगी की रात्रि चौपाल, अफसरों को पड़ी फटकार