रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. model molested in indore
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (17:27 IST)

मॉडल से अश्लील हरकत, शिवराज ने मांगी रिपोर्ट

मॉडल से अश्लील हरकत, शिवराज ने मांगी रिपोर्ट - model molested in indore
इंदौर शहर में मॉडल से हुई अश्लील हरकत के घटना ने तूल पकड़ लिया है। मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और प्रदेश के डीजीपी को टैग कर ट्‍वीट किया है कि तुरंत कार्रवाई करें एवं मुझे इस विषय पर जानकारी दें।
 
उल्लेखनीय है कि इंदौर की एक मॉडल का आरोप है कि रविवार दो मोटर साइकिल सवारों ने उसका स्कर्ट खींचने की कोशिश की। देखते ही देखते यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। शिवराज ने कहा कि यह एक शर्मनाक हरकत है, आरोपियों को ढूंढकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।  
मुख्‍यमंत्री ने मॉडल को रिप्लाय किए ट्‍वीट में कहा कि बेटी मैं आपकी हिम्मत की सराहना करता हूं। मैं और पूरा प्रशासन आपकी मदद हेतु प्रतिबद्ध हैं। हम उन्हें तलाश कर जल्द से जल्द न्याय दिलाएंगे। आप उन्हें पहचानने हेतु पुलिस की हरसंभव मदद करें। 
ये भी पढ़ें
राउलिंग की 'हैरी पॉटर एंड द कर्स्ड चाइल्ड' के सिक्वेल में रुचि नहीं