#वेबदुनियाके18वर्ष : नए मीडिया के लिए प्रेरक है वेबदुनिया-शिवराजसिंह चौहान
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विश्व के पहले हिन्दी पोर्टल वेबदुनिया के 18 वर्ष पूर्ण होने अवसर पर अपने बधाई संदेश में कहा कि वेबदुनिया ने ऑनलाइन पत्रकारिता के क्षेत्र में नए प्रतिमान गढ़े हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने अपने संदेश में कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि हिन्दी पोर्टल वेबदुनिया डॉट कॉम अपनी स्थापना के अठारह वर्ष पूर्ण कर रहा है। उन्होंने कहा कि वेबदुनिया ने हिन्दी को देश-विदेश में लोकप्रिय बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वेबदुनिया पत्रकारिता की स्वस्थ परंपराओं को निभाते हुए सतत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वेबदुनिया न्यू मीडिया के क्षेत्र में प्रेरणा देने का काम निरंतर करता रहेगा।