रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Goddess God
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (17:44 IST)

देवी-देवताओं के फोटो पर कालिख पोतने के सिलसिले में 4 गिरफ्तार

देवी-देवताओं के फोटो पर कालिख पोतने के सिलसिले में 4 गिरफ्तार - Goddess God
बलिया (उत्तरप्रदेश)। जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में हिन्दू देवी-देवताओं का फोटो और मूर्तियां कथित रूप से जलाने, उन पर कालिख पोतने व आपत्तिजनक टिप्पणी कर उसका वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
 
प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री अविनाश सोनी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे का हवाला देते हुए सोमवार को बताया कि नागपुर हरिजन बस्ती दलित टोला में कतिपय असामाजिक तत्वों ने रविवार शाम हिन्दू देवी-देवताओं के फोटो और मूर्तियों को एक स्थान पर एकत्र किया।
 
उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए इन फोटो एवं मूर्तियों पर कालिख पोतने के बाद इन्हें जलाया। इसके बाद इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर धार्मिक आस्था व विश्वास को ठेस पहुंचाया गया। सिंह ने बताया कि राजेश, राहुल और किशन के अलावा 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। राजेश, राहुल, किशन और संदीप को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में पंडित और काजी करवाएंगे 511 जोड़ों का विवाह