• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taliban Chief Mullah Umar
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2016 (12:08 IST)

मंसूर की मौत की पुष्टि नहीं : अमेरिका

मंसूर की मौत की पुष्टि नहीं : अमेरिका - Taliban Chief Mullah Umar
वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में अपने ड्रोन हमले में अफगान तालिबान के प्रमुख मुल्ला मंसूर के मारे जाने की ‘पूरी तरह से पुष्टि’ नहीं कर सकता।
 
गृह सुरक्षा विभाग के सचिव जे जॉनसन ने फॉक्स न्यूज से कहा, 'अमेरिकी सेना ने हमला किया, वह (मंसूर) निशाना था और इस समय हम पुष्टि नहीं कर सकते कि वह मारा गया, हालांकि ऐसा लग रहा है। अगर यह सच है तो यह एक सकारात्मक घटनाक्रम है।' 
 
उन्होंने कहा, 'हम इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं कर सकते कि वह मारा गया।' जॉनसन ने कहा कि अमेरिका हमले के नतीजे का आकलन कर रहा है और इसके बारे में जल्द ही पता चल जाएगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
भारत ने प्रक्षेपित किया अपना 'अंतरिक्ष यान'