सीरिया में विद्रोही गठबंधन का कमांडर मारा गया
बेरूत। जिहादियों के सूत्रों ने बताया है कि सीरिया में विद्रोहियों के सबसे बड़े गठबंधन आर्मी ऑफ कॉनक्वेस्ट का शीर्ष सैन्य कमांडर समूह के नेताओं की बैठक के दौरान हवाई हमले में मारा गया है।
पहले अल-नुसरा फ्रंट और बाद में फतेह अल-शाम फ्रंट कहलाने वाले जिहादी संगठन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सीरिया के अलेप्पो प्रांत में एक हवाई हमले के दौरान कमांडर अबु उमर सरकेब की कथित शहादत संबंधी घोषणा की है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने अज्ञात युद्धक विमानों से हवाई हमले होने की पुष्टि की है। यह युद्धक विमान अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन, रूस अथवा सीरियाई शासन के हो सकते हैं।
इन अज्ञात विमानों ने उत्तरी सीरिया में अलेप्पो के शहरी इलाके में आर्मी ऑफ कॉन्क्वेस्ट की बैठक के दौरान हवाई हमले किए। इस हमले में कमांडर उमर सरकेब और अबु मुसलेम अल-शामी नाम के एक अन्य कमांडर की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि सीरिया में आर्मी ऑफ कॉन्क्वेस्ट सबसे बड़ा विद्रोही गठबंधन है। इस गठबंधन में इस्लामी गुट अहरार अल-शाम और फयलाक अल-शाम के साथ फतेह अल-शाम फ्रंट भी जुड़ा है। फतेह अल-शाम फ्रंट पूर्व में अलकायदा से संबद्ध अल-नुसरा फ्रंट था।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी के अनुसार पिछले साल सीरिया के उत्तरी पश्चिमी इदलिब प्रांत में कब्जे को लेकर हुई लड़ाई में अबु उमर ने विद्रोही संगठन का नेतृत्व किया था। (भाषा)