मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से सिडनी की विद्युत व्यवस्था खतरे में
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (20:33 IST)

ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से सिडनी की विद्युत व्यवस्था खतरे में

Fire | ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से सिडनी की विद्युत व्यवस्था खतरे में
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग से 2 विद्युत उपकेन्द्रों को क्षति पहुंचने के कारण सिडनी शहर समेत सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में विद्युत संकट खड़ा हो गया है। अधिकारियों ने स्थिति बिगड़ने और ब्लैकआउट की चेतावनी दी है।

राजीय के ऊर्जा मंत्री मैट कीन ने ट्वीट किया, आग की लपटों ने न्यू साउथ वेल्स में तबाही मचाई है और उसने पड़ोसी विक्टोरिया से जोड़ने वाली बिजली की लाइनें तबाह कर दी हैं। कीन ने लोगों से बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करने की अपील की है।

ट्रांसग्रिड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल इतालियानो ने कहा कि हम बिजली की आपूर्ति कर पा रहे हैं लेकिन विद्युत तंत्र पर बहुत दबाव है। गंभीर आग से जूझ रहे न्यू साउथ वेल्स की आबादी 80 लाख से कम है जिनमें से लगभग 65 प्रतिशत अधिक लोग सिडनी में रहते हैं।

आग से अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 36,000 वर्ग किलोमीटर का बड़ा क्षेत्र आग की चपेट में है। ऑस्ट्रेलिया में गर्मी के मौसम में जंगल में आग लगना आम है।