गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली की इमारत में लगी आग, 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (10:51 IST)

दिल्ली की इमारत में लगी आग, 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Fire in Delhi building | दिल्ली की इमारत में लगी आग, 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में बुधवार देर रात एक इमारत में आग लगने के बाद वहां से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
 
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि कृष्णा नगर इलाके में जिस 4 मंजिला इमारत में आग लगी। उसके भूतल पर प्लास्टिक अपशिष्ट सामग्री रखी थी जबकि ऊपर की मंजिलों पर लोग रहते थे। इमारत में चढ़ने-उतरने के लिए केवल एक ही रास्ता था।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात 2 बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग लगने के बाद सभी निवासी छत पर चले गए जिसके कारण उन्हें बचाना आसान हो गया। उन्होंने बताया कि इमारत से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर सुबह 4 बजे काबू पाया गया। (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखा सूर्य ग्रहण, शेयर की फोटो