• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. SUV saved man's life in autopilot mode
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (15:54 IST)

तकनीक का कमाल, अटैक आया तो एसयूवी ने ऑटोपायलट मोड में बचाई शख्स की जान

तकनीक का कमाल, अटैक आया तो एसयूवी ने ऑटोपायलट मोड में बचाई शख्स की जान - SUV saved man's life in autopilot mode
SUV saved man's life : अत्याधुनिक फीचर्स के अनेक फायदे हमें नित्य प्रति देखने को मिलते हैं। इसी के चलते टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें पूरी दुनिया में काफी पसंद की जाती हैं। इसी प्रकार के एक वाकये में कार की ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी ने एक शख्स की जान बचा ली है।

 
वॉशिंगटन  से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक टेस्ला कार यूजर मैक्सपॉल फैकलिन ने इसका अनुभव शेयर करते बताया कि वे डी-हाइड्रेशन और खतरनाक ब्लड शुगर लेवल से पीड़ित थे। उनके इंसुलिन पंप में खराबी के कारण उनका ग्लूकोज लेवल 670 तक पहुंच गया था जिसके बाद उन्हें तत्काल डॉक्टर की मदद चाहिए थी।
 
मैक्सपॉल फ्रैंकलिन ने बताया कि वह अकेले थे, ऐसे में उन्होंने मदद के लिए अपनी टेस्ला कार का रुख किया जिसके बाद उन्होंने अपनी कार के स्टीयरिंग व्हील पर बस दो बार टैप कर फुल सेल्फ ड्राइविंग फंक्शन को ऑन कर दिया। फैकलिन के अनुसार उनके घर से बीए मेडिकल सेंटर लगभग 13 मील दूर था।
 
टेस्ला मॉडल 3 बिना किसी रुकावट के अस्पताल पहुंच गई। उन्होंने दावा किया कि बिना किसी हस्तक्षेप के टेस्ला मॉडल-3 ने कुशलतापूर्वक उन्हें अस्पताल पहुंचने में मदद की। अस्पताल पहुंचने पर कार ऑटोमैटिक बंद हो गई जिससे मालिक को चिकित्सा उपचार प्राप्त हो सका। इतना ही नहीं, कार खुद ही पार्क भी हो गई।(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta