सुरक्षाबलों ने मंत्री को आतंकवादी समझ गोली मारी, मौत...
मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में सुरक्षा बलों ने एक मंत्री को आतंकवादी समझ उनके कार पर गोली चला दी। हादसे में उनकी मौत हो गई।
मोगादिशू के मेयर के प्रवक्ता अब्दिफतेह उमर हेलेन ने बताया कि सार्वजनिक कार्य मंत्री और सांसद अब्बास अब्दुलाही शेख सिराजी की कार पर कल सुरक्षा बलों ने आतंकवादी समझकर गलती से गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई। र्इश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
पुलिस मेजर नुर हुसैन ने बताया कि गश्त कर रहे सुरक्षा बलों ने सड़क पर एक कार को रोका और कार को आतंकवादी घटना के लिए इस्तेमाल किए जाने के संदेह में गोलीबारी कर दी, जिससे कार में सवार मंत्री की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि अलकायदा से संबद्ध अल शबाब आए दिन मोगादिशू में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता रहता है और अफ्रिकी संघ के शांति सेना को इस देश से भगाने की कोशिश में लगा रहता है जिस वजह से यहां सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ गई है और देश में अशांति का माहौल बना हुआ है। (भाषा)