• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Somalia capital Mogadishu blast
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (07:15 IST)

सोमालिया में विस्फोट से 34 लोगों की मौत, 52 घायल

सोमालिया में विस्फोट से 34 लोगों की मौत, 52 घायल - Somalia capital Mogadishu blast
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के एक व्यस्त बाजार में विस्फोट में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई जबकि 52 लोग घायल हैं। कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि अनेक मृतकों के शव विस्फोट के बाद उनके रिश्तेदार ले गए।
उन्होंने घटनास्थल से बताया, 'यह एक भयानक और बर्बर हमला था, जिसका लक्ष्य आम नागरिकों की हत्या करना था।' एक एंबुलेंस चालक ने एपी को बताया कि कुछ घायलों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया, 'उनमें से कई काफी झुलस गए हैं, जबकि कई अन्य इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान करनी मुश्किल है।' जिला आयुक्त अहमद अबदुल्ले ने बताया कि एक रेस्त्रां के निकट खड़ी कार बम में धमाका हुआ। यह धमाका व्यस्त समय में हुआ जब खरीदार और कारोबारी बाजार में जमा थे।
 
आठ फरवरी को सोमालिया के नए राष्ट्रपति के चुने जाने के बाद यह पहला विस्फोट है।
 
इस धमाके में घायल हुए मोहम्मद हाजी ने बताया, 'किसी ने यहां एक कार खड़ी कर दी और विस्फोट से पहले वहां से चले गए।' इससे पहले, पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि राजधानी में मदीना इलाके के कावो गोदे में हुआ यह विस्फोट शक्तिशाली था जो शायद किसी कार बम से किया गया। विस्फोट से दुकानों को बहुत नुकसान पहुंचा।
 
इस विस्फोट से कुछ ही घंटे पहले आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुलाही मोहम्मदी को 'धर्मभ्रष्ट' कह कर खारिज कर दिया था। (भाषा)

फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
'सामना' का प्रकाशन रोकने के पक्ष में नहीं भाजपा:- देवेंद्र फडणवीस