• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Somalia capital
Written By
Last Modified: मोगादीशू , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (17:21 IST)

सोमालिया में होटल पर हमला, 25 मरे

Somalia
मोगादीशू। सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में शनिवार शाम को आतंकवादियों द्वारा एक होटल को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट के बाद से जारी घेराबंदी रविवार सुबह समाप्त हो गई। लगभग 12 घंटों तक चली गई इस घेराबंदी में 25 लोग मारे गए।
 
हमले में मरने वाले लोगों में पुलिस, होटल के सुरक्षाकर्मियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों की संख्या के बढ़ने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस अधिकारी मेजर मोहम्मद हुसैन ने बताया कि कुछ आतंकवादी चकमा देकर वहां से भाग निकले। हुसैन के अनुसार तीन आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है और दो आतंकवादियों ने गोली लगने के बाद खुद को बम से उड़ा दिया।
 
इस हमले की शुरुआत शनिवार को शाम 5 बजे एक कार बम विस्फोट से शुरू हुई थी। विस्फोट में होटल की तीन मंजिला इमारत को भी नुकसान पहुंचा। इसके बाद हमलावर होटल की इमारत में दाखिल हो गए। इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने शनिवार को हुए कार बम धमाके की जिम्मेदारी ली है। (वार्ता)