दक्षिण कोरियाई विमान के कॉकपिट में धुआं, हड़कंप
टोक्यो। दक्षिण कोरिया के एक विमान के कॉकपिट में शुक्रवार को धुआं निकलने की घटना के बाद इसे दक्षिण जापान के फुकुओका हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में 162 यात्री सवार थे।
नागरिक उड्डयन और परिवहन अधिकारियों ने कहा कि पायलट ने बोइंग 737 विमान के कॉकपिट से धुआं निकलने के बारे में फुकुओका हवाई अड्डे को सूचना दी। इसमें किसी यात्री के घायल होने या आग की कोई खबर नहीं है। सभी 162 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कॉकपिट में धुआं निकलने के कारण का अभी पता नहीं चला है। फुकुओका में नागरिक उड्डयन ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि जब विमान उतारा गया तो धुआं निकलना बंद हो गया। विमान की गहन जांच की जा रही है। (भाषा)