रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shi Jinping, Lawyer in custody, criticism
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (20:03 IST)

चीनी राष्ट्रपति की आलोचना करने वाला वकील हिरासत में

चीनी राष्ट्रपति की आलोचना करने वाला वकील हिरासत में - Shi Jinping, Lawyer in custody, criticism
बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील यू वेनशेंग को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी मामले में अदालत में प्रैक्टिस करने संबंधी उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
 
 
उनकी पत्नी ने बताया कि सुबह वे जब बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस मामले में प्रतिक्रिया करते हुए वेनशेंग ने कहा कि राष्ट्रपति की आलोचना और चीन में एकाधिकारवादी शासन के खिलाफ लिखने के मामले में उन्हें यह सजा दी गई है।
 
उनकी पत्नी सु यान ने बताया कि जब वे बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तो 10 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया। वे कई बार चर्चा में रह चुके हैं और अक्टूबर 2017 में चीनी नेताओं की एक बैठक के बारे में उन्होंने कहा था कि जिनपिंग इस पद के लायक नहीं हैं और उनके स्थान पर किसी और को नियुक्त किया जाना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जियो ने दिसंबर तिमाही में 504 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया